img

ग्रहों को शुभ करने के उपाय - Remedies for auspicious planets

Post by - Pt. Mukesh Paliwal

Share

ग्रहों को शुभ करने के उपाय - Remedies for auspicious planets - किचिन में रखे सामान से आप सभी ग्रहों को शुभ बना सकते हैं बिलकुल सही सुना आपने किचिन में रखे सामान से सभी ग्रह शुभ हो सकते हैं

सूर्य को शुभ करने के लिए गेहूं और गुड़ का दान करें

चंद्र को शुभ करने के लिए चावल और दूध का दान करें

मंगल को शुभ करने के लिए लाल मसूर की दाल और गुड़ का दान करें

बुध को शुभ करने के लिए हरी मूंग साबुत का दान करें

गुरु को शुभ करने के लिए चने की दाल और हल्दी का दान करें

शुक्र को शुभ करने के लिए दही मक्खन घी शक्कर का दान करें

शनि को शुभ करने के लिए काले उड़द और सरसों का दान करें

राहु को शुभ करने के लिए गेंहू और उड़द का दान करें

केतु को शुभ करने के लिए काली मिर्च, उड़द और तिल का दान करें

इस प्रकार आप अपने ग्रहों को शुभ कर सकते हैं धन्यवाद!


डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। Allsearch.in इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।