बृहस्पति की पीडा और पारिवारिक कष्ट।
Post by - Pt. Mukesh Paliwal
Share
जिन जातको को पारिवारिक सुख नही है उनके बृहस्पति निश्चित रूप से पीडित रहते है, प्राय बृहस्पति की पीडा कभी कभी पूरे परिवार या कुटुम्ब की कुण्डलियो मे भी देखी जाती है। कभी कभी योगकारक होने पर भी कष्ट देखे गये है, इसके अलावा बृहस्पति का स्वभाव सबसे अधिक स्थान हानि करने का रहता है, यह भी कुण्डलियो मे दिखता है।
उपाय :
गुरुवार को केला न खाएं|
केसर तिलक लगाये|
गुरुवार को पीली वस्तुएं दान करें|
घर या ऑफिस में मंदिर कोने में न बनाये|
बड़ों का आशीर्वाद अवश्य लिया करें|
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। Allsearch.in इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।